Saturday, January 28, 2012

सरल सरस्वती मंत्र

Saraswati Mantra Prayog, शीघ्र प्रभावी सरस्वती मंत्र, सरस्वती मन्त्र के चमत्कार, सरल सरस्वती मन्त्र, लाभप्रद विद्या प्राप्ति हेतु सरस्वती मंत्र, ज्ञान वृद्धि हेतु सरस्वती मन्त्र, शिक्षा में सफलती प्राप्ति के लिए सरस्वती मन्त्र।
अत्यंत सरल सरस्वती मंत्र प्रयोग

प्रतिदिन सुबह स्नान इत्यादि से निवृत होने के बाद मंत्र जप आरंभ करें। अपने सामने मां सरस्वती का यंत्र या चित्र स्थापित करें । अब चित्र या यंत्र के ऊपर श्वेत चंदन, श्वेत पुष्प व अक्षत (चावल) भेंट करें और धूप-दीप जलाकर देवी की पूजा करें और अपनी मनोकामना का मन में स्मरण करके स्फटिक की माला से किसी भी सरस्वती मंत्र की शांत मन से एक माला फेरें।

सरस्वती मूल मंत्र - ॐ ऎं सरस्वत्यै ऎं नमः।

सरस्वती मंत्र - ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः।



सरस्वती गायत्री मंत्र -

१ - ॐ सरस्वत्यै विधमहे, ब्रह्मपुत्रयै धीमहि । तन्नो देवी प्रचोदयात।

२ - ॐ वाग देव्यै विधमहे काम राज्या धीमहि । तन्नो सरस्वती: प्रचोदयात।



Original source

No comments:

Post a Comment